अल्मोड़ा(Almora) में यहां 24 घंटे के बीच हुई सर्वाधिक बारिश

Almora received maximum rain in 24 hours

Almora

Almora received maximum rain in 24 hours

अल्मोड़ा, 19 अक्टूबर 2021— अल्मोड़ा( Almora ) जिले में पिछले दो दिन से अनवरत बारिश जारी हैं 24 घंटे में जिले के ताकुला में सर्वाधिक 230 एमएम बारिश हुई है।


इसके अलावा तहसील में 2017 एमएम, द्वाराहाट में 184, चौखुटिया में 158, सोमेष्वर में 140, भिकियासैंण में 154, जागेष्वर में 176, ताकुला में 230 एमएम, शीतलाखेत में 189,सल्ट में 172, भैसियाछाना में 182 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। लगातार बारिश के चलते ​नदियां उफान पर हैं। कोसी बैराज में सुबह 1130.एमएम दर्ज किया गया वहीं बैराज का डिस्चार्ज 18805.50 क्यूसेक और रामगंगा नदी का लेवल 921.95 रिकार्ड किया गया।