Almora: Ravi of Salam’s Seem Dadmi became councilor in Delhi MCD, Almora residents also congratulated
अल्मोड़ा, 07 दिसंबर 2022- अल्मोड़ा के सालम क्षेत्र के सीम दाड़मी के मूल निवासी रवि नेगी दिल्ली एमसीडी में पार्षद बन गए हैं।
पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर वार्ड से रवि नेगी बीजेपी के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए हैं। रवि नेगी वरिष्ठ बीजेपी नेता और जागेश्वर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बीएस नेगी के भतीजे हैं।
उनकी जीत की सूचना के बाद पैतृक गांव सीम दाड़मी में खुशी की लहर है।
बीजेपी के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने भी हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है। मंडल अध्यक्ष संजय डालाकोटी ने भी अपनी ओर से उन्हें बधाई दी है। वरिष्ठ नेता सुभाष पांडे ने भी रवि नेगी की जीत पर उन्हें बधाई दी है।
नगर निगम चुनाव में प्रचार को गए अल्मोड़ा के बीजेपी जिला महामंत्री महेश नयाल ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है-
दिल्ली प्रदेश नगर निगम चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रविनेगी (अल्मोडा निवासी) के ऐतिहासिक जीत मिलने पर बहुत बहुत बधाईयां शुभकामनाएं।
प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पिथौरागढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष विरेंद्र बल्दिया को भी बधाईयां।
इधर हवालबाग मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने भी रवि नेगी को बधाइयां दी हैं।