अल्मोड़ा में राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन के लिए नहीं है धनराशि

अल्मोड़ा में राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन के लिए नहीं है धनराशि एेतिहासिक कारागार में अगस्त क्रांति समारोह के आयोजन में उदासीन दिखा जेल प्रशासन राष्ट्रीय…

अल्मोड़ा में राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन के लिए नहीं है धनराशि
एेतिहासिक कारागार में अगस्त क्रांति समारोह के आयोजन में उदासीन दिखा जेल प्रशासन
राष्ट्रीय पर्व की उपेक्षा पर नाराज दिखे डिप्टी स्पीकर

जेल अधीक्षक ने दिया आइजी के निर्देशों का हवाला

IMG 20180809 124322

अल्मोड़ा- डबल इंजन की सरकार में राष्ट्रीय पर्व आयोजित करने के लिए धनराशि ही नहीं है| यह बात हम नहीं जेल सुप्रीडेंट ने खुद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान के सामने कह दी| अल्मोड़ा में पहली बार अगस्त क्रांति के आयोजन को लेकर घोर लापरवाही बरती गई | देशप्रेम से जुड़े कार्यक्रम को इस तरह उदासीन और औपचारिक बना दिए जाने से वहां पहुंचे लोग भी नाराज दिखे| डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने इस लापरवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से इसकी शिकायत करने की बात कही|

IMG 20180809 124246
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्ष गाँठ के अवसर पर हर वर्ष एेतिहासिक कारागार में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है| यह पहली बार है कि अल्मोड़ा प्रशासन के पास राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन के लिए बजट नहीं होने की बात खुद जेल सुप्रीडेंट अशोक कुमार ने डीएम और डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान से साफ कह दी| हुआ यों कि हर साल नेहरु वार्ड परिसर देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था| स्कूली बच्चे देश प्रेम के कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे कार्यक्रम के अंत में बच्चों को एक एक लड्डू मिलता था इसका खर्च जेल प्रशासन उठाता था| लेकिन इस बार बच्चों को कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया|

IMG 20180809 124147अल्मोड़ा में एेतिहासिक अगस्त क्रांति समारोह के दिन जेल प्रशासन की ओर से की गई अव्यवस्थाएं साफ दिखाई दी| जेल अधीक्षक से जब पूछा कि इस बार व्यवस्था लचर क्यों है उन्होंने तपाक से कह दिया कि बजट नहीं होने और आइजी साहब के दिशा निर्देशो के तहत सादगीपूर्ण कार्यक्रम रखा गया है| राष्ट्रीय कार्यक्रम को इस तरह बदले जाने से लोग आहत दिखे| पूर्व विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, केवल सती, अख्तर हुसैन, गिरीश मल्होत्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की| अल्मोड़ा के एेतिहासिक कारागार के नेहरू वार्ड में हर साल धूम धाम से मनाए जाने वाले समारोह को इस बार पूरी तरह औपचारिक बना दिया गया| न तो रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ही रखा गया, और न ही अन्य सालों की तरह देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम ही आयोजित किए गए| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान इस व्यवस्था को देख काफी नाराज दिखे उन्होंने जेल प्रशासन के इस कदम को महापुरुषों का अपमान बताया| और इसके लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही| डीएम ने भी इस पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही|
कार्यक्रम में शरीक होने के लिए डा. जेसी दुर्गापाल, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरूरानी, देवाशीस नेगी, नवीन जोशी आदि पहुंचे थे|

IMG 20180809 124126