Almora Breaking— rassi ka jhula bacche ke liye bna fanda, maut
अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2020
(Almora) नगर के राजपुरा मोहल्ले में खेलने के दौरान फंदा लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी मुताबिक (Almora) राजपुरा निवासी मनोज कुमार के मकान में किराए में रहने वाले सकील अहमद का 8 वर्षीय बेटा मोहम्मद अयान बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने घर के पास झूला झूल रहा था। इसी दौरान रस्सी टूट गई और अयान के गले में फंस गई। आनन—फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोरोना काल(Corona time) में आजीविका व पोषण- जिला नेटवर्किंग बैठक में हुआ मंथन
मृतक के पिता फेरी लगाते है। मृतक का परिवार मूल रूप से ग्राम गुजिया, थाना मोहली जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में यहां राजपुरा में किराए में रहते है। मृतक का एक छोटा भाई है। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। घटना देर शाम की होने के चलते पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही गुरुवार यानि कल की जाएगी।