अल्मोड़ा, 16 अक्टूबर 2021 – अल्मोड़ा की रानीधारा सड़क कल से 24 अक्टूबर तक वाहनों के लिए बंद रहेगी।
इसका कारण है कि पालिका इस मार्ग का निर्माण कार्य कर रही है। पालिका के ईओ श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि रानीधारा में पूरनसिंह रावत के आवासीय भवन के सामने सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, तथा लगातार पानी का भराव बना रहता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तथा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है ।
उन्होंने कहा कि कल यानि 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक उक्त मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा तथा इस दौरान रानीधारा नौला एवं विवेकानन्द स्कूल के समीप यह मार्ग पूर्णतया बन्द रहेगा । उन्होंने उक्त अवधियों में किसी भी वाहन चालक से इस मार्ग में प्रवेश नहीं करने की अपील की है।