Almora-Ramakrishna Kutir provided warm blankets to the needy of Lamgada block
अल्मोड़ा, 12 दिसंबर 2022- रामकृष्ण कुटीर (Ramakrishna Kutir) विवेकानन्द कार्नर, अल्मोड़ा की ओर से लमगड़ा विकासखंड के ग्राम सभा सिल्खोड़ा, रतखान, तुलेड़ी-जलना, डोल तथा मोरनौला में जरूरतमंदों गर्म कंबलों का वितरण किया।
इसके तहत सिलखोड़ा में 48 रतखान में 66, तुलेडी में 94, डोल में 105 तथा मोरनौला में 70 कम्बल वितरित किये गये।
एसएसजे विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में अंतरमहाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता@UttraNews
विभिन्न ग्रामसभाओं के दर्जनों ग्रामवासियों तथा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये रामकृष्ण कुटीर (Ramakrishna Kutir)अल्मोड़ा के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानन्द महाराज ने कहा हम रामकृष्ण कुटीर व रामकृष्ण मिशन की ओर से राहत सामग्री प्रदान कर जनता की सहायता नहीं बल्कि सेवा करते हैं और प्राणी मात्र के अन्दर विद्यमान परमेश्वर की पूजा करते हैं। उन्होंने समस्त जनता से विनम्र निवेदन किया कि वे भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा को अपनायें से और अधिक समृद्ध करें और अपने बच्चों, परिवारजनों व समाज को संस्कारकान बनाने का संकल्प लें और सच्चे इंसान व नागरिक बनकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाएं।
रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के सोमनाथ महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द, भगवान रामकृष्ण परमहंस और माँ शारदा देवी तथा अन्य संत महात्मानो के व्यक्तिल व कृतित्व से सीख लेकर हम अपने जीवन को सार्थक कर सकते हैं और हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
इस सेवा कार्य से जुड़े सभी सन्तों एवम् स्वयंसेवकों का हार्दिक स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुये समस्त ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों एवम् अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रामकृष्ण कुटीर द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज के प्रत्येक नागरिक के लिये प्रेरणादायी सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर डा. चन्द्रप्रकाश फुलोरिया, नीरज भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, अमन- कुमार, मोहित असवाल, राजेश गिरी, बीना बोरा, प्रेमा बिष्ट, पंकज बोरा, पूरन जलाल, राजेन्द्र बिष्ट, गो. इमरान, हंसा दत्त तिवारी, महेन्द्र बिष्ट, पवन शार, गोपाल नेगी, मुन्नी जोशी आदि ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह खड़ायत ने किया।