Almora- पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर में निकली रैली, हरेला महोत्सव का हुआ समापन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोडा के हरेला महोत्सव का आज समापन हो गया है। बताते चलें कि हरेला पीठ लोक संस्कृति,पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए…

Almora- rally in the city for environmental protection

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोडा के हरेला महोत्सव का आज समापन हो गया है। बताते चलें कि हरेला पीठ लोक संस्कृति,पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए कार्य कर रही है। यह पीठ प्रत्येक वर्ष हरेला पर्व के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करती है। आज हरेला पीठ द्वारा पर्यावरण जागरूक्ता रैली वनस्पति विज्ञान विभाग से अल्मोड़ा शहर के शिखर तिराहे तक निकाली गई। इस रैली में विश्वविद्यालय प्राध्यापकों, विद्यार्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, एन सी सी 77 और 24 बटालियन के कैडेट्स सहित परिसर के अन्य, छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

आज विश्वविद्यालय के ‘हरेला महोत्सव’ का समापन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो शेखर चन्द्र जोशी (अधिष्ठाता शैक्षिक), कार्यक्रम अध्यक्ष एवं हरेला पीठ के निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट, सह संयोजक हरेला पीठ डॉ बलवंत कुमार ने अतिथि रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर हरेला पीठ के सह संयोजक डॉ बलवंत कुमार ने हरेला महोत्सव के कार्यक्रमों की विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थापित हरेला पीठ द्वारा आयोजित हुए हरेला महोत्सव के दौरान विविध प्रकार की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने हरेला महोत्सव के दौरान आयोजित किये गए पौधारोपण, जनजागरूकता अभियान, मेहंदी प्रतियोगिता, ऑनलाइन हरेला जागरूकता अभियान, रैली आदि विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि 500 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में हरेला महोत्सव के दौरान आयोजित हुई पोस्टर एवं कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पोस्टर एवं कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रिया लोहनी, प्रियंका, नीलम, अमित भट्ट, विवेक सिंह रावत, कंचन आर्या, मोहित सिंह को, द्वितीय पुरस्कार में कल्पना शाह, कैलाश चंद्र जोशी, शिवानी आर्या, बबिता पंत,मनीषा बिष्ट, सरिता भोज, तृतीय पुरस्कार में नेहा बिष्ट, नेहा पांडे को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।