अल्मोड़ा- राजपुरा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से 5, जिले से 34 केस हुए डिटेक्ट

अल्मोड़ा- राजपुरा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

corona

Almora – 5 from Rajpura Micro Containment Zone, 34 cases were detected from the district अल्मोड़ा- राजपुरा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

अल्मोड़ा, 05 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में बनाए गए राजपुरा माइक्रों कंटेन्मेंट जोन में कई दिन बाद राहत की खबर है 4 दिन पहले इस क्षेत्र से 28 लोग संक्रमित हुए थे उसके बाद लगातार हो रही जांचो के बीच शनिवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पाँजिटिव आई|

corona positive अल्मोड़ा- राजपुरा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

शनिवार को राजपुरा मोहल्ले के माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से 5 और 23 अल्मोड़ा शहर एवं आसपास के लोग संक्रमित पाए गएट
3 चौखुटिया, 2 धौलादेवी और 1 लमगड़ा के हैं से भी संक्रमित मिले इससे शनिवार को अल्मोड़ा में कुल 34 लोग संक्रमित पाए गए|
इस आंकड़े के बाद अल्मोड़ा में कुल कोरोना केस 793 पहुंच गए हैं| जिनमें 519 स्वस्थ्य घोषित हुए हैं जबकि एक्टिव केसेज की संख्या 272 है|