Almora: Rain water entered houses in Ranidhara area, panic
अल्मोड़ा, 28 जून 2024- शुक्रवार तड़के हुई बारिश से रानीधारा क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए, यहां रानीधारा निवासी मीनू पंत के मकान में पानी घुस गया है।
इससे पूर्व 11 मई को हुई तेज बारिश में भी यहां घरों में पानी घुस गया था। घर में पानी घुसने से कमरों में पानी भर गया, लोगों का कहना है कि सीवर लाइन निर्माण के बाद कच्चे हो चुकी सड़क फट चुकी है,और घरों में पानी घुस रहा है।सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर लोग पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं, लेकिन पालिका, जल संस्थान, जल निगम जैसी जिम्मेदार संस्थाएं केवल नीरीक्षण तक ही सीमित हैं।