अल्मोड़ा, 29 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora) विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसून में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
(Almora) विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर कई समस्याओं का निस्तारण किया। इस अवसर पर विधायक निधि से निर्मित सार्वजनिक स्थल में चाहदीवारी व टीन सेट का उद्घाटन किया।
वही, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां ग्रामीण जनता को दी। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित किए जाने को लेकर सीएम व विधानसभा उपाध्यक्ष (Raghunath Singh Chauhan) का आभार जताया।
Almora- सर्वदलीय संघर्ष समिति की मांग- विकास प्राधिकरण को स्थगित नहीं, निरस्त करें
कोरोना काल में घर आए प्रवासी दीपक जोशी व प्रवीण भोज द्वारा स्वरोजगार अपनाकर गांव में ही चप्पल उद्योग का कार्य किया जा रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने निरीक्षण कर दोनों युवकों की सराहना की। चौहान ने कहा कि दोनों की इस पहल से अन्य युवक भी प्रेरित होंगे और गांव में अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, ग्राम प्रधान दीपा मटियानी, ठाकुर सिंह भोज, डूंगर सिंह भाकुनी, उमेद सिंह भोज, सुंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद डंगवाल, सुंदर मटियानी, कुंदन सिंह भोज, इंद्रपाल, उमेद सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।