Almora:: ढ़ौरा के पूर्व प्रधान नारायण सिंह अधिकारी का निधन

ग्राम सभा ढ़ौरा (लमगड़ा) के पूर्व प्रधान नारायण सिंह अधिकारी के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर है।

अल्मोड़ा, 18 सितंबर 2021- ग्राम सभा ढ़ौरा (लमगड़ा) के पूर्व प्रधान नारायण सिंह अधिकारी के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर है।

भूतपूर्व सैनिक की सेवा के बाद एक ग्राम प्रधान की भूमिका भी उन्होंने बखूबी निभाई।अपनी तमाम विषम परिस्थितियों को दरकिनार कर वे हमेशा गांव व क्षेत्र के सामाजिक कामो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाने जाते थेऔर अपने निश्चल व निष्कपट व्यवहार के लिए जाने जाते थे।

http://*धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संवाद में की युवाओं ने ली मंच की सदस्यता* https://uttaranews.com/dharm-nirpeksh-yua-manch-yua-samvad/


उनके बड़े पुत्र नीरज अधिकारी,महाराष्ट्र में (बैंक प्रबधक), तथा उनका छोटा
पुत्र हिमांशु अधिकारी भाजपा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता है।

शोकाकुल परिवार को अपनी सांत्वना देने वालों में विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल , भाजपा नेता बालम सिंह कपकोटी, हरीश कपकोटी , क्षेत्र पंचायत सदस्य हेम जोशी, जिपं उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, दिनेश रावत, वर्तमान प्रधान कमल अधिकारी, हरेंद्र बिष्ट, कुंदन सिंह अधिकारी, हेम आर्या, आनंद सिंह, सुंदर सिंह सतवाल, रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान सुंदर बोरा,किशन सिंह, सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।