Almora -जन समस्याओं के निराकरण को जनता के साथ खड़ी रहेगी यूकेडी

अल्मोड़ा, 23 फरवरी 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के ‌जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण को यूकेडी हमेशा जनता के साथ रहेगी।…

अल्मोड़ा, 23 फरवरी 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के ‌जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण को यूकेडी हमेशा जनता के साथ रहेगी।


उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई जनसमस्याओं का सामना हुआ, अब सरकार गठन के तुरंत बाद से ही वह संगठन के माध्यम से जनसमस्याओं के निराकरण को प्रयास शुरू कर देंगे।


उन्होंने कहा कि लोधिया व बर्सीमी में पेयजल की समस्या को लेकर वह जनता के साथ प्रयास शुरू कर देंगे।


उन्होंने कहा कि खूंट, धामस, सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनता की समस्यायों को लेकर जो वादे दल ने लोगों से किए हैं उनके निराकरण को त्वरित प्रयास किया जाएगा।


उन्होंने मतदान में जनसमर्थन के लिए समस्त मतदाताओं का आभार जताया है।