Almora : बीजेपी से प्रोफेसर बीडीएस नेगी ने रानीखेत विधानसभा के लिए की दावेदारी

अल्मोड़ा, 05 जनवरी 2022 – एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में इतिहास विभाग में कार्यरत प्रोफेसर विद्याधर सिंह नेगी ने विधानसभा रानीखेत से भाजपा से अपनी दावेदारी…

Almora: Professor BDS Negi from BJP claims for Ranikhet assembly

अल्मोड़ा, 05 जनवरी 2022 – एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में इतिहास विभाग में कार्यरत प्रोफेसर विद्याधर सिंह नेगी ने विधानसभा रानीखेत से भाजपा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।


उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से आरएसएस,एबीवीपी और कई शिक्षण और सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। वह भिकियासैंण के कुर्माती बासोट निवासी हैं। वह एसएसजे परिसर में इतिहास विभाग में प्रोफेसर होने के साथ ही भारतीय ​इतिहास समिति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पर पर हैं। वह अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है।

जबकि उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी,भगत सिंह कोश्यारी और जीवन शर्मा के चुनाव संचालन में रानीखेत से चुनाव प्रभारी और चुनाव सहप्रभारी की जिम्मेदारी निभाई है। वह 1981 से 1989 तक नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत और रानीखेत में संघ प्रचारक के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह स्वर्गीय सोबन सिंह जीना न्यास से भी जुड़े हैं।