अल्मोड़ा: प्रकाश इलेक्ट्रानिक के लक्की ड्रा में इनामों की बरसात

Almora: prizes in the lucky draw of Prakash Electronics अल्मोड़ा, 24 दिसंबर 2023- रविवार को कचहरी बाजार स्थित प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में वार्षिक लक्की ड्रा निकाला…

IMG 20231224 WA0043

Almora: prizes in the lucky draw of Prakash Electronics

अल्मोड़ा, 24 दिसंबर 2023- रविवार को कचहरी बाजार स्थित प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में वार्षिक लक्की ड्रा निकाला गया।


जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता ने 32 इंच की एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार विजेता को रेफ्रिजरेटर, तृतीय पुरस्कार विजेता को वाशिंग मशीन मिली। इसके अलावा 101 उपभोक्ताओं के सांत्वना पुरस्कार भी निकले।


प्रथम पुरस्कार विजेता प्रकाश चंद्र आर्य चौमू ,द्वितीय पुरस्कार शिवानी रावत चितई विजेता , तृतीय पुरस्कार विजेता हरीश बिष्ट बाड़ेछीना रहे। इन सभी विजेताओं को 7 जनवरी रविवार को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।

IMG 20231224 WA0043


प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि उनकी दुकान से इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद पर प्रतिवर्ष उपभोक्ताओं को लक्की ड्रा कूपन दिए जाते हैं। जिनका दिसम्बर माह में ड्रा निकाला जाता है।
सभी विजेताओं आगामी 7 जनवरी 2024 को पुरस्कार दिया जाएगा