Almora:: क्रिसमस पर्व पर बडन मैमोरियल चर्च में हुई प्रार्थना सभा

अल्मोड़ा, 25 दिसंबर 2021- बडन मैमोरियल चर्च अल्मोड़ा में क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईसा मसीह को…

Almora-Prayer-meeting-at-Budden-Memorial-Church-on-Christmas-Eve-

अल्मोड़ा, 25 दिसंबर 2021- बडन मैमोरियल चर्च अल्मोड़ा में क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईसा मसीह को याद किया गया वहीं मानव जाति के कल्याण की कामना की गई। प्रार्थना में कोविड से पूरे विश्व की सुरक्षा की के लिए प्रार्थना हुई।

Pithoragarh- कृष्णापुरी वार्ड में पार्किंग स्थल व शौचालय का लोकार्पण

पादरी राबिंसन दास ने उपस्थित लोगों को प्रार्थना कराई और ईशा मसीह द्वारा शांति और मानव जाति के कल्याण के लिए किए गए कार्यों व बलिदान को याद किया। प्रार्थना से पूर्व कोरस का गायन भी किया गया।

omicron Effect: उत्तराखंड वाले सावधान, यहां नए साल और क्रिसमस का जश्न पड़ा फीका,सिर्फ इतने लोग हो पाएंगे शामिल


कोविड नियमों के चलते गिरजाघर के भीतर अनावश्यक भीड़ को रोकने का प्रयास किया गया, चर्च के गेट को उपलब्ध सीटों के हिसाब से ही प्रार्थना को आने वाले लोगों के लिए खोला गया।

Uttarakhand- कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने दिये निर्देश

इस कार्यक्रम में पादरी राबिंसन दास, रैमजे इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीटी विल्सन, अमित जोशी, एडम्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व स्टाफ, पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,केवल सती सहित कई लोग मौजूद थे।