अल्मोड़ा: जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा आयोजित “प्रशांत जोशी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025” का समापन हो गया है।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष, अल्मोड़ा प्रकाश जोशी एवं नमिता जोशी रहीं।
विधायक द्वारा अपनी निधि से प्रदान किए गए उच्चीकृत बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें अंडर-15 बालक एकल में शूरी भट्ट विजेता रहे जबकि नितांत गोपाल रावत उपविजेता और तीसरा स्थान लोकेश जीना/अदियंत प्रताप ने प्राप्त किया।
अंडर-15 बालिका एकल में गायत्री रावत विजेता रही और प्रतिभा उपविजेता रहीं, तीसरा स्थान कंचन सिगड़ी/ओपीता को मिला।
अंडर-19 बालक एकल में विजेता, सागर बहुगुणा
उपविजेता मयंक रौतेला और तीसरा स्थान अभिनव टम्टा व अदियंत प्रताप ने हासिल किया।
ओपन गर्ल्स डबल्स में विजेता प्रियंका कंवल/अहिंसा रौतेला जबकि उपविजेता नासिका सिंह/भूमिका कंवल जबकि तीसरा स्थान अम्बिका/ममता को मिला।
ओपन पुरुष एकल विजेता गौरव भट्ट, उपविजेता गौरव ढौंडियाल तथा तीसरा स्थान अभिनव टम्टा/प्रतीक ने प्राप्त किया।
मास्टर्स ओपन श्रेणी (फाइनलिस्ट) के रूप में योगेश उपाध्याय,एस.एस. भंडारी, राकेश जयसवाल, गौरव भट्ट आदि मौजूद रहे।
इस दौरान बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के कोषाध्यक्ष राम अवतार, कार्यक्रम अध्यक्ष हरीश अधिकारी, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश जायसवाल,उपाध्यक्ष (प्रशासन) गोकुल मेहता, सचिव डॉ. संतोष सिंह,मीडिया प्रभारी डीके जोशी, सलाहकार व ऑडिटर सुरेश कर्नाटक, उपसचिव संजय नज्जौन,स्पोर्ट्स फिजियो डाँ दीपक पंत, सदस्य अरविंद जोशी, संजय खोलिया, हिमांशु राज, सुरेंद्र सिंह भंडारी, जितेंद्र अधिकारी
बैडमिंटन कोच जीवन बोरा व सुमित मेहता, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा , कोतवाल योगेश उपाध्याय,
फुटबॉल संघ अध्यक्ष हरीश कनवाल, प्रेम सिंह सांगा आदि मौजूद थे। संचालन सचिव डॉ. संतोष सिंह बिष्ट ने किया।
Almora:: प्रशांत जोशी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025, विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा आयोजित “प्रशांत जोशी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025” का समापन हो गया है।समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी…