थपलिया स्थित उल्का देवी के नवनिर्मित मन्दिर में कल यानि 4 अप्रैल से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा।
तीसरे नवरात्रि के दिन 4 अप्रैल को गणेश पूजन,पंचांग पूजन,जलाधिवास, अन्नाधिवास होगा। वही चौथी नवरात्रि 5 अप्रैल को पुष्पाधिवास,वस्त्राधिवास, फलाधिवास,निराकंन होगा।
पांचवी नवरात्रि के दिन 6 अप्रैल को मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा के लिए हवन होगा। साथ ही कन्यापूजन और भंडारा भी आयोजित होगा। इसके अलावा नवरात्रि के हर दिन शाम को भजन कीर्तन आयोजित होगा।उल्का देवी मन्दिर समिति ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में आकर सहयोग करने की अपील की है।