अल्मोड़ा:: चोरों के हौसलों के बीच पुलिस का चक्रव्यूह ध्वस्त, लक्ष्मेश्वर बाइपास के पास सड़क किनारे खड़ी बाइक ले उड़े चोर

Almora: Police’s maze collapsed amidst the courage of thieves, thieves took away the bike parked on the roadside near Lakshmeshwar Bypass अल्मोड़ा, 17 जुलाई 2024-…

Almora: Police’s maze collapsed amidst the courage of thieves, thieves took away the bike parked on the roadside near Lakshmeshwar Bypass

अल्मोड़ा, 17 जुलाई 2024- अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में इन दिनों अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।


लगता है चोरों की बेखौफ वारदातों के बीच पुलिस का कानून व्यवस्था का चक्रव्यूह ध्वस्त सा हो गया है।
तभी तो चोर लक्ष्मेश्वर बाइपास के पास सड़क किनारे घर के पास खड़ी की गई बाइक ले उड़े। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बेखौफ की गई इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।

Screenshot 2024 0717 2019442


मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मेश्वर बाइपास के पास रहने वाले गोविंद ने रोज की तरह सड़क किनारे अपने निवास के समीप अपनी बाइक पार्क की।
और घर चले गए । लेकिन सुबह जब आए तो उन्हें अपनी बाइक नहीं दिखी।


जिसके बाद उन्होंने निवर्तमान सभासद और नगर अध्यक्ष भाजपा अमित साह को मामले की जानकारी दी। लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो युवक रात में उनकी बाइक को चोरी करते हुए दिखे। नगर अध्यक्ष अमित साह ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। उन्होंने रात्रि के समय गश्त बढ़ाने की मांग की। इधर, घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत और डर का माहौल है।