ब्रेकिंग: अवैध शराब की रोकथाम को अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता, साढ़े 4 लाख की अवैध शराब के साथ रामनगर के दो आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नशीले पदार्थो की तस्करी की रोकथाम में पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। भतरौंजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान 74 पेटी…

अल्मोड़ा। नशीले पदार्थो की तस्करी की रोकथाम में पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। भतरौंजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान 74 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पकड़ी गयी शराब की कीमत करीब 4 लाख 50 हजार आंकी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना भतरौंजखान पुलिस ने मोहान पुलिस सहायता केन्द्र के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके -019 – 0540 पीकप को चैक किया। जिसमें सवार सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह तथा अर्जुन गिरी पुत्र किशन गिरी निवासी चलकिया रामनगर जनपद नैनीताल के कब्जे से 74 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी। पकड़ी गई शराब की कीमत 4 लाख 50 हजार बतायी जा रही है। थानाध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि आरोपी अवैध शराब को रामनगर से अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना भतरौंजखान में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। शराब तस्करी में संलिप्त पीकप वाहन को सीज कर लिया गया है। पुलिस टीम में एचसीपी विजय रावत, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, तारा सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद थे। शराब तस्करी रोकने हेतु इस बड़ी कामयाबी के बाद प्रभारी एसएसपी ददन पाल ने भतरौंजखान पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।