गाड़ी में जैमर लगा देख नाराज हो गए जनाब, भिड़ गए पुलिस से

[hit_count] अल्मोड़ा।  नगर की माल रोड में यातायात पुलिस द्वारा एक कार को नो पार्किंग में खड़ी बताते हुए जैमर लगा दिया, लेकिन इससे गुस्साये…

[hit_count]

अल्मोड़ा।  नगर की माल रोड में यातायात पुलिस द्वारा एक कार को नो पार्किंग में खड़ी बताते हुए जैमर लगा दिया, लेकिन इससे गुस्साये कार स्वामी पुलिस से भिड़ गया, पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया है|
जानकारी के मुताबिक रविवार को शाम के समय माल रोड की सीढ़ी बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले मार्ग में पुलिस सहायता केंद्र के पास यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए पु​लिस कर्मी तैनात थे। वहां उन्हें एक कार नो पार्किंग में खड़ी मिली। जिस पर पुलिस ने तत्काल उस कार के पहिये पर जैमर लगा दिया। थोड़ी देर बाद कार स्वामी मौक पर पहुंचा और जैमर लगाये जाने को लेकर उसका वहां तैनात पुलिस कर्मियों से विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पुलिस से भिड़ गया जिसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले आई |