अल्मोड़ा पुलिस ने आँपरेशन स्माईल के जरिये लौटायी दो घरो की खुशियां, बच्चों को सकुशल पहुंचाया घर

अल्मोड़ा पुलिस ने आँपरेशन स्माईल के जरिये दो घरो के बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचाने का काम किया हैं। पुलिस के इस काम की…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अल्मोड़ा पुलिस ने आँपरेशन स्माईल के जरिये दो घरो के बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचाने का काम किया हैं। पुलिस के इस काम की सभी तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक ने गुमशुदा बच्चों,महिलाओं तथा पुरुषों की तलाश के लिये 15 सितंबर से एक माह का “आँपरेशन स्माइल” अभियान चलाने के लिये सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है और इसी अभियान के तहत पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को बरामद कर सकुशल उनके घर पहुचांया है।


अल्मोड़ा में एससपी पंकज भट्ट ने भी इसके तहत एक टीम गठित की है , यह टीम गुमशुदा बच्चों, महिलाओं तथा व्यक्तियों सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाकर उनकी खोजबीन कर रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस 28 सितंबर को बागेश्वर ​जिले से 13 वर्षीय बालक अपने परिजनों से नाराज होकर अल्मोडत्रा भाग गया था पुलिस टीम ने उसके बरामद कर उसे उसके घर पहुंचाया। पुलिस टीम ने मानसिक रूप से कमजोर एक बालक को भी उसके घर सकुलश पहुंचाया। यह बालक अल्मोड़ा से टैक्सी वाहन में सवार होकर नाकोट पहुंच गया था।


पुलिस टीम में उप निरीक्षक चन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद,कांस्टेबल अनिल कुमार,विजय कुमार, देवेन्द्र तोमक्याल,महिला कांस्टेबल मंजू आर्या, हिमांशु टम्टा मौजूद रहे । अल्मोड़ा पुलिस ने आँपरेशन स्माईल के जरिये लौटायी दो घरो की खुशियां, बच्चों को सकुशल पहुंचाया घर अल्मोड़ा पुलिस ने आँपरेशन स्माईल के जरिये दो घरो के बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचाने का काम किया हैं। पुलिस के इस काम की सभी तारीफ कर रहे हैं।


गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक ने गुमशुदा बच्चों,महिलाओं तथा पुरुषों की तलाश के लिये 15 सितंबर से एक माह का “आँपरेशन स्माइल” अभियान चलाने के लिये सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है और इसी अभियान के तहत पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को बरामद कर सकुशल उनके घर पहुचांया है।
अल्मोड़ा में एससपी पंकज भट्ट ने भी इसके तहत एक टीम गठित की है , यह टीम गुमशुदा बच्चों, महिलाओं तथा व्यक्तियों सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाकर उनकी खोजबीन कर रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस 28 सितंबर को बागेश्वर ​जिले से 13 वर्षीय बालक अपने परिजनों से नाराज होकर अल्मोडत्रा भाग गया था पुलिस टीम ने उसके बरामद कर उसे उसके घर पहुंचाया। पुलिस टीम ने मानसिक रूप से कमजोर एक बालक को भी उसके घर सकुलश पहुंचाया। यह बालक अल्मोड़ा से टैक्सी वाहन में सवार होकर नाकोट पहुंच गया था।पुलिस टीम में उप निरीक्षक चन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद,कांस्टेबल अनिल कुमार,विजय कुमार, देवेन्द्र तोमक्याल,महिला कांस्टेबल मंजू आर्या, हिमांशु टम्टा मौजूद रहे।