Almora- आचार संहिता के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाही, बरामद की लाखो की नगदी

अल्मोड़ा, 19 ​जनवरी 2021 चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चैकिंग अभियान के तहत 1 लाख 37 हजार रूपये की नगदी बरामद की हैं। यह नगदी…

breaking - news-1

अल्मोड़ा, 19 ​जनवरी 2021

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चैकिंग अभियान के तहत 1 लाख 37 हजार रूपये की नगदी बरामद की हैं। यह नगदी एक वाहन से बरामद की गयी। वाहन वाहन चालक इस नगदी के कोई वैध कागजात नही दिखा सका।

पुलिस ने इस संबंध में अग्रिम कार्रवाही के लिये मामला रिर्टनिंग आफिसर को भेज दिया हैं।

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर आगामी चुनाव के दृष्टिगत बैरियरों पर लगातार हो रही चैकिंग में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने 1 लाख 37 हजार की नकदी बरामद की


लोधिया बैरियर में उप निरीक्षक विजय नेगी,कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र, महेश आर्या, का0 करूण जोशी वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हल्द्वानी से आ रहे वाहन संख्या यूके01ई-8399 को जब चैक किया गया तो चालक के पास से 173000 रूपये की धनराशि बरामद हुई। नगदी के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक दयाल पिनारी पुत्र खुशाल सिंह निवासी गरमपानी कोई वैध कागजात नही दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट रिटर्निगं ऑफिसर को प्रेषित कर दी हैं।