Almora:पुलिस ने चैकिंग के दौरान बरामद की 7 किग्रा चांदी के जेवर

अल्मोड़ा, 13 जनवरी 2022— आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता (code of cunduct)का पालन कराने के निर्देशों पर पुलिस…

uttra news almora

अल्मोड़ा, 13 जनवरी 2022— आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता (code of cunduct)का पालन कराने के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान में पुलिस टीम ने 7.774 किग्रा चांदी के जेवर बरामद किए। वैध कागज नहीं दिखा पाने के चलते यह कार्रवाई की गई है।


इस क्रम में 12 जनवरी को आदर्श आचार संहिता(
code of cunduct) के दौरान थाना सल्ट पुलिस व FST व एसओजी टीम द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में कटपतिया तिराहा स्याल्दे के पास मोटर साईकिल सं0 UK25BF-7372 (हीरो पैसन प्रो) के चालक कुल्दीप रस्तोगी उम्र 40 वर्ष पुत्र दयानन्द रस्तोगी निवासी साहुकारा कूँचा राजेगुरू बरेली उ0प्र0 के पास करीब 7.744KG सफेद धातु (चांदी) (कीमत करीब 503360 रु0) बिना वैध कागजात के परिवहन करते हुए पाए जाने पर बरामद धातु को मौके पर FST टीम द्वारा सीज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

यह हुई बरामदगी


कुल नग- 1-लेडीज अंगूठी 42 नग, 2- बच्चे के धागुले 10 नग, 3-ताबीज-30 नग, 4-अंगूठी 84 नग, 5- बिछिया 301 नग, 6- बड़ी पाजेब 01 जोड़ा, 7- मंगलसूत्र लाकेट 06 नग, 8- मंगलसूत्र की चेन 06 नग, 9-गले की चेन 18 नग, 10-बच्चो की पायल 18 जोड़े, 11- लेडीज पायल 53 जोड़े, 12-पैकेट पायल 38 जोड़ा, कुल 759 नग इसके अतिरिक्त पुरानी पायल कुल वजन करीब 7.744 KG कीमत- 503360 रुपये।

वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि वह फेरी लगाने का कार्य करता है, तथा बरामदा धातु चांदी को बरेली से लाकर सराईखेत फेरी करने ले जा रहा था, वैध कागज ना दिखा पाने पर चैकिंग टीम द्वारा उक्त बरामदा धातु को सीज की कार्यवाही की गई है।

बरामदगी करने वाली टीम में

1-संदीप कुमार
सेक्टर मजिस्ट्रेट FST टीम
2-उप निरीक्षक सुनील कुमार
थाना सल्ट
2-कांस्टेबल मोहन सिह थाना सल्ट
4-कांस्टेबल अजीत कुमार थाना सल्ट
5-कांस्टेबल जबर सिह थाना सल्ट
6-कांस्टेबल भूपेन्द्र पाल
(एसओजी अल्मोड़ा)
7-कांस्टेबल मनमोहन सिह
(एसओजी अल्मोड़ा)
8- चालक रंजीत सिह
(FST टीम)

9-फोटोग्राफर ललित प्रसाद
(FST टीम)