अल्मोड़ा में बेखौफ चोर, पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी के घर बोला धावा लोग सकते में,जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो !

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में चोरों ने एक बार फिर दुस्साहिक वारदात को अंजाम दिया है, चोरी की पुरानी घटनाओं का अनावरण करने की चुनौती में घिरी पुलिस…


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में चोरों ने एक बार फिर दुस्साहिक वारदात को अंजाम दिया है, चोरी की पुरानी घटनाओं का अनावरण करने की चुनौती में घिरी पुलिस को इस बार अपनी बेखौफी का तगड़ा बाउंसर फैंका है, चोरों ने पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी के घर में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है|
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत बाबू के घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात साफ कर डाले। प्रभावित कर्मी ईद मनाने अपने घर बदांयू गए हैं|
​ जानकारी के एसएसपी आफिस में कार्यरत फईम सोमवार की रात रोजा इफ्तियार करने के बाद ईद मनाने अपने बदायूं स्थित ​घर चले गये। आज सुबह उन्हें उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा है और पूरे घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची|
माना जा रहा है कि चोर उनके निवास पर रात में किसी समय ताला तोड़ दाखिल हुए। इस वारदात में उनका कमरे में रखा एक डेढ़ तोला सोना व ढ़ाई सौ ग्राम चांदी सहित करीब पांच हजार रूपये नगर चले गये। कुछ चांदी की पुरानी पायलें आदि भी चोरी हो गई।

एक भीड़—भाड़ वाले रिहायशी इलाके में हुई इस घटना के बाद साफ हो गई है कि पुलिस की रात की गश्त कितनी मुस्तैद है। घटना एक पुलिस कर्मचारी के घर में हुई है चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर माने जा रहे हैं|
घटना के बाद लोग कई सवाल उठा रहे हैं लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं बड़ रही है पुरानी घटनाओं का अनावरण नहीं हो रहा है, पुलिस के प्रति इस प्रकार के तत्वों में अब कोई भय नहीं रह गया है|