नशे के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 1.1 ग्राम स्मैक के साथ एक 26 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। युवती अल्मोड़ा नगर के नियाजगंज की रहने वाली है।
अल्मोड़ा के सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा,एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक और प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने आज संयुक्त रूप से चैकिंग कर बेस हास्पिटल तिराहे के पास से 26 वर्षीय युवती फरहा अंसारी के पास से 13.10 ग्राम स्मैक,5870 रूपये नगद और एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया।
पुलिस टीम ने युवती को गिरफ्तार उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है।
पकड़ी गई युवती फरहा अंसारी, पुत्री शकील अंसारी, निवासी नियाजगंज, अल्मोड़ा की रहने वाली है।
बरामद स्मैक की कीमत एक लाख इकतीस हजार रूपये बताई जा रही है। युवती को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक रिंकी सिंह,कांस्टेबल मोत्र यामीन, राजेश भट्ट, विरेन्द्र बिष्ट शामिल रहे।