नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पुलिस ने हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है। नाबालिग किशोरी युवक के घर में मिली।
आरोपी युवक के ऊपर नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखण्ड के एक गांव से एक बालिका अचानक घर से गायब हो गयी।
उसके परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मामले की जांच की और नाबालिग किशोरी को हरियाणा के हिसार से 23 वर्षीय युवक सोनू पुत्र महेंद्र सिंह के कब्जे से बरामद किया। आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।