Almora— पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, एक को पहले भेजा जा चुका जेल

Almora breaking- Police arrested Pocso Act accused अल्मोड़ा, 20 नवंबर 2020(Almora) पोक्सो अधिनियम के एक अभियुक्त को पुलिस ने आज बिंदुखत्ता, नैनीताल जिले से दबोच…

Almora breaking- Police arrested Pocso Act accused

अल्मोड़ा, 20 नवंबर 2020
(Almora)
पोक्सो अधिनियम के एक अभियुक्त को पुलिस ने आज बिंदुखत्ता, नैनीताल जिले से दबोच लिया है। जबकि मामले के एक आरोपी को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

अल्मोड़ा के राजपुरा वार्ड में स्वास्थ्य शिविर (health camp) लगाने की मांग उठाई

दरअसल, थाना दन्या में वर्ष 2018 में धारा-363/366A/365 भादवि व 11/12 पोक्सो अधिनियम (Pocso Act) में दर्ज एक मामले की विवेचना के दौरान भोगपुर थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह प्रकाश में आया था।

अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार यानि आज लालकुआं रोड बिन्दुखत्ता, जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया है। जिसको न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


यूकेडी (UKD)ने बनाया सैनिक प्रकोष्ठ, युवा संयोजक की तैनाती भी की

थानाध्यक्ष महिला थाना श्वेता नेगी ने बताया कि उक्त अभियोग (Pocso Act) में विवेचना के दौरान व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अमरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भोगपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को बीते 7 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/