Almora: पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वारंटियों की धरपकड़ को पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।    एसएसपी पंकज भट्ट के…

608dc22e4328e833b076c652dc96980e

अल्मोड़ा। वारंटियों की धरपकड़ को पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। 
 

एसएसपी पंकज भट्ट के द्वारा समन/ वारण्ट /नोटिस की शत प्रतिशत तामील कराने के सम्बन्ध में 1 अगस्त से जनपद में अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2 अगस्त को प्रभारी चौकी धारानौला अमरपाल व उनकी टीम द्वारा वारंटी रोहित कुमार (35) पुत्र विजय लाल, निवासी भ्यारखोला, अल्मोड़ा को धारानौला बाजार से गिरफ्तार किया है। वारंटी की न्यायालय के समक्ष पेशी की कार्यवाही चल रही है।