अल्मोड़ा: पुलिस ने 288 पेटी अवैध शराब को किया नष्ट

अल्मोड़ा। अलग—अलग मामलों में पकड़ी 288 पेटी अवैध शराब को आज कोर्ट के निर्देश के बाद नष्ट कराया गया। एसडीएम ​सीमा विश्वकर्मा की मौजूदगी में…

अल्मोड़ा। अलग—अलग मामलों में पकड़ी 288 पेटी अवैध शराब को आज कोर्ट के निर्देश के बाद नष्ट कराया गया। एसडीएम ​सीमा विश्वकर्मा की मौजूदगी में यह शराब नष्ट की गई।

जनपद में पुलिस द्वारा जब्त की गई इस अवैध शराब को नगर से लगे करबला में होटल मैनेजमेंट के नजदीक जंगल में नष्ट कराया गया। इसमें देशी, अंग्रेजी व हरियाणा मार्का समेत अन्य ब्रांडों की शराब थी।

कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि अवैध शराब से संबंधित कई मुकदमों का निस्तारण होने के बाद बरामद शराब को नष्ट कराने की कार्यवाही की गई। इस दौरान एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, सीओ बीर सिंह, कोतवाल अरुण कुमार वर्मा समेत संबंधित विवेचनाधिकारी मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1