Almora breaking-दीवारों में रातों रात लगे ‘मम्मी मेरे पापा कौन’ लिखे हुए पोस्टर’,इलाके में मच गई सनसनी
अल्मोड़ा, 13 दिसंबर 2021-
स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ Almora ने नये बच्चों को बैडमिंटन खेल से जोड़ने के लिए एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया।
Almora:: मासूम से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता भी हुई। जिसका उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सी एल वर्मा, उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी, तथा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन ने संयुक्त रूप से किया।
रविवार सुबह 9 बजे से देर शाम तक चले इस प्रतियोगिता में नये खिलाड़ियों द्वारा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
बधाई Almora निवासी पारस पाण्डे बने सेना में लेफ्टिनेंट
प्रतियोगिता में अंडर 10 आयु वर्ग में बालक वर्ग में कार्तिक ने प्रथम स्थान, विनय ने द्वितीय तथा अविरल व ईशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 10 बालिका वर्ग में शिवांगी ने प्रथम स्थान, रितिका ने द्वितीय व आदिश्री व आयरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Almora- विधायक महेश नेगी की याचिका का हाईकोर्ट ने किया निस्तारण, यह दिए निर्देश
अंडर13 आयु वर्ग में बालक वर्ग में सजल प्रथम स्थान, आद्यन्त ने द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में। रिद्धि ने प्रथम स्थान और अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन लीग में Almora Tiger का परचम
बैडमिंटन लीग में चार टीमों, अल्मोड़ा टाईगर, अल्मोड़ा लायन, अल्मोड़ा पैंथर्स और अल्मोड़ा लैपर्ड ने प्रतिभाग किया जिसमें अल्मोड़ा टाईगर ने अल्मोड़ा लायन को 3-2से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया, अल्मोड़ा लायन को दूसरा स्थान तथा अल्मोड़ा पैंथर्स को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
देर शाम आयोजित हुवे समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला जज अल्मोड़ा मल्लिक मजहर सुल्तान,अति विशिष्ट अतिथि सुश्री कुसुम जज फैमिली कोर्ट अल्मोड़ा, विशिष्ट अतिथि एम् एस मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा डाक्टर अजय कुमार आर्या,हैड आफ डिपार्टमेंट हड्डी रोग विभाग डाक्टर भंडारी तथा डाक्टर अनिल कुमार पाण्डेय पी आर ओ मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा सी एल वर्मा, उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष रामअवतार, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, कोषाध्यक्ष नन्दन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल, इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर नन्दन बिष्ट, डाक्टर मनीष पंत, आईडीबीआई बैंक प्रबंधक विनीत गिरि, सुरेन भंडारी, डाक्टर मुकेश सांमत, प्रतीक मेहरा, डॉ दीपक पंथ , अमरनाथ सिंह रजवार, जगदीश वर्मा,हरीश अधिकारी,विनोद जोशी,साज सिंह, अरविन्द जोशी, मयंक कपूर, स्मृति नगरकोटी, हिमांशु राज, जितेन्द्र अधिकारी,एम एस डसीला,किरन कर्नाटक आदि खिलाड़ी तथा खेलप्रेमी उपस्थित थे।संचालन डाक्टर संतोष बिष्ट ने किया।