अल्मोड़ा रानीधारा स्थित विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह रावल के पिता गंभीर सिंह रावल का निधन हो गया है। उनके निधन पर विद्यालय परिवार व नगर के लोगों ने गहरा शोक जताया है।
102 वर्षीय गंभीर सिंह रावल ने 27 नवंबर को अपनी अंतिम सांस ली। बीते दिवस 28 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रानीधार स्थित विवेकानंद विद्यालय में आज सोमवार को एक शोक सभा कर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करने के साथ ही उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी।
विद्यालय में आयोजित शोकसभा में विद्यालय क प्रबंधक डॉ एन एस भंडारी,अध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा,प्रबंधन समिति के सदस्य सहित समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
इधर जीवनधाम स्थित विवेकानंद बालिका विद्यामंदिर में भी शोक सभा आयोजित कर विवेकानंद विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल के पिता गंभीर सिंह रावल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में गोदावरी चतुर्वेदी, आचार्य दीप चंद्र कांडपाल,मुकेश बनकोटी प्रकाश तिवारी,भावना रावत,लता तिवारी भावना खोलिया आदि उपस्थित रहे।