मलबा आने से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एनएच बंद, प्रशासन ने भेजी जेसीबी

अल्मोड़ा:-बारिश के बीच सड़कों में मलबा आने व बंद होने का सिलसिला जारी है| शनिवार की सुबह अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एनएच में दन्या घाट के बीच…

IMG 20190803 WA0045
jageshwarmela2
IMG 20190803 WA0047

अल्मोड़ा:-बारिश के बीच सड़कों में मलबा आने व बंद होने का सिलसिला जारी है| शनिवार की सुबह अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एनएच में दन्या घाट के बीच मकड़ाऊ में मलवा गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई| प्रशासन की ओर से सड़क खोलने के लिए जेसीबी भेज दी जिसके बाद सवा नौ बजे सड़क खुल गई है|इधर शेराघाट गनाई मार्ग भी मलबा आने से बंद रहा, गनाई(पिथौरागढ) के समीप देर रात मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई , सुबह सात बजे सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया है|

IMG 20190803 WA0045

jagesha advt 1 1