Almora: रनमन के पास चलती कार में गिर गया चीड़ का पेड़

Almora: Pine tree fell on moving car near Ranman अल्मोड़ा: रनमन के पास एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, पर्यटकों की एक कार के…


Almora: Pine tree fell on moving car near Ranman

अल्मोड़ा: रनमन के पास एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, पर्यटकों की एक कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया।


घटना में कार में सवार 4 लोग बाल-बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पेड़ कार के अगले हिस्से में गिरा जिससे उसमें सवार जिंदगियां बच गई, सभी अस्पताल भी गए लेकिन किसी को बड़ी चोट नहीं आई।


वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार संख्या HR 51BS 0356 में फरीदाबाद के चार यात्री कौसानी से घूमने के बाद मुक्तेश्वर की ओर जा रहे थे। रनमन से आगे सड़क किनारे चीड़ का विशाल सूखा पेड़ कार के आगे के हिस्सा में जा गिरा। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन उसके अंदर बैठे दो महिलाओं और दो पुरुषों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे में कार काफी क्षतिग्रस्त हुई है।