Almora- विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने काले फीते बांधकर सरकार के रवैये का किया विरोध

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर अल्मोड़ा जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बांधकर कार्य किया।इस मौके…

Almora: Pharmacists wear black ribbons to protest against government's attitude

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर अल्मोड़ा जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बांधकर कार्य किया।
इस मौके पर एसोसिएशन ने कहा कि सरकार लंबे समय से उनकी मांगों के प्रति उदासीन बनी हुए है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष डीएस कोरंगा,जनपद मंत्री रजनीश जोशी,जेपी मनराल,डीएस देवली,बीडी साह,आरएस भोज आदि ने अपने अपने कार्यस्थल में काले फीते बांधकर विरोध जताया।लमगड़ा ब्लॉक के धूरा संगरोली उप केंद्र में फामासिस्ट आनंद पाटनी और सुमन बिष्ट ने भी बांह में काला फीता बांधकर सरकार की उदासीनता का विरोध किया।


विगत दिवस यानि सोमवार को फार्मासिस्टों ने अपनी कार्य स्थल पर बांह में काला फीता बांधकर सरकार के रवैये का विरोध किया। फा​मासिस्टो ने फार्मासिस्टों के सेवा नियमावली,
फा​र्मासिस्ट संवर्ग के कम हो रहे पदो, पुरानी पेंशन बहाली, फार्मासिस्टों के पदनाम परिवर्तन आदि मांगो को दोहराया।