Almora: कोविड वैक्सीनेशन(covid vaccination) में सराहनीय कार्य करने वाले फार्मासिस्ट देवड़ी हुए सम्मानित

अल्मोड़ा,29 जनवरी 2021- अल्मोड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन(covid vaccination) में बेहतर कार्य पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से फार्मासिस्ट जेएस देवड़ी (js dewadi)को सम्मानित किया गया।…

IMG 20220129 WA0009

अल्मोड़ा,29 जनवरी 2021- अल्मोड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन(covid vaccination) में बेहतर कार्य पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से फार्मासिस्ट जेएस देवड़ी (js dewadi)को सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएमओ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया ।

दरअसल फार्मासिस्ट जेएस देवड़ी(js dewadi) हमेशा पूरी निष्ठा से अपना कार्य संपादन करने वाले कार्मिक के रूप में जाने जाते हैं।

कोरोना से जंग में वह कोविड वैक्सीनेशन में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है। यही नहीं देवड़ी वेक्सीनेशन में ड्यूटी के अलावा लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरूक भी करते रहे हैं।

और कई वरिष्ठ नागरिकों की टीकाकरण संबंधी जिज्ञासाओं का अपने स्तर से समाधान करते रहे।
वह वैक्सीनेशन सेंटर में पहले दिन से घंटों काम करते आ रहे है। इसके अलावा देवड़ी लोगों को वैक्शीनेशन (covid veccination)के लिए भी जागरूक करते है।

covid veccination

जिसको देखते हुए विभाग की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनको प्रशस्ति पत्र मिलने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ की ओर से खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गई। संगठन के अध्यक्ष डीके जोशी, गजेन्द्र पाठक,रजनीश जोशी, प्यारेलाल, आरएस भोज सहित अनेक फार्मासिस्टों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।