Almora:: पानी की समस्या से परेशान लोगों ने खोल्टा में लगाया जाम

Almora:: People troubled by water problem jammed in Kholta

IMG 20211024 WA0053

Almora:: People troubled by water problem jammed in Kholta

अल्मोड़ा 24 अक्टूबर 2021- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के साथ रविवार को अल्मोड़ा (Almora)शहर के बद्रेश्वर, रैलापाली वार्ड तथा ग्राम सभा सरकार की आली समेत खोल्टा क्षेत्र की महिलाओं ने लंबे समय से पानी की हो रही किल्लत के चलते खोल्टा में जाम लगा दिया।


3 घंटे बाद जिला प्रशासन व जल संस्थान के अधिकारियों से हुई वार्ता में सम्बंधित साहयक अभियंता ने लिखित आशवासन दिया कि कल 25 अक्टूबर से नियमित रूप से खोल्टा में पानी की आपूर्ति की जाएगी, तब जाकर महिलाओं,युवाओं, बुजुर्गों व धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने जाम खोला।

इस अवसर पर महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पानी की दिक्कत के कारण लोगों ने दो कनेक्शन लिये हैं किंतु फिर भी छह-छह महीनों से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बिल हम महीने भर का दे रहे हैं। पानी का वितरण भी सिर्फ एक घंटे के लिये हो रहा है वो भी बूंद बूंद पानी मिल रहा है। इसलिए आज मजबूरन हमें अपने खाली वर्तनों के साथ सड़क के बीचों बीच बैठकर मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है। और अभी तक शासन प्रशासन हमारी सुध लेने को तैयार नहीं है।

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि आने वाले समय में पानी की समस्या और अधिक विकराल होने वाली है। शहर में मेडिकल कालेज समेत अन्य संस्थान खुल रहे हैं हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं किंतु शहर को सिर्फ वर्तमान में 8 एमएलडी पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है जबकि आवश्यकता 26 एमएलडी से कहीं अधिक है। सरकार को पानी के मीटर ना होने के कारण 10 दिन पानी मिलने पर 30 दिन का बिल जमा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा किअल्मोड़ा (Almora)शहर को हैरिटेज सिटी का दर्जा मिलेगा तभी यहां आधारभूत आवश्यकताओं ,अवस्थापनाओं का विकास होगा।

इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला,मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मदन सिंह बिष्ट,हरीश भट्ट,नंदा बल्लभ,कुसुम,रमा जोशी,मोहन जोशी,भागीरथी जीना,रीता जोशी,देवकी त्रिपाठी,दीपा तिवारी,चंदन परिहार,मो जेद,विनीता भंडारी,हरीश चंद्र,प्ररख चुफाल,पंवन चंद्र,सरिता पेटशाली,संजय पेटशाली,जया,कामना,दिव्या,पान सिंह,मनोज कुमार ब्लाक समन्वयक अशोक भंडारी, अमित चौधरी,मुन्ना लटवाल,निरंजन पांडेय,नंदा बल्लभ, सरिता, जया, रमा जोशी, रीता जोशी, मीरा जीना,गंगा राणा, देवकी जोशी, दीपा तिवारी, मीना राणा, अनीता मेहता, उमेश चंद्र, पीताम्बर भट्ट, मोहम्मद जैद, हरीश चंद्र, मोहम्मद सहिद,अमित चौधरी, हिमांशु जोशी, विजय वर्मा, हरीश चंद्र, मोहन चंद्र,इत्यादि लोग शामिल रहे।