अल्मोड़ा: गिरफ्तार आरोपित के हाथ पुलिस के कंधो पर,लोग पूछ रहे किसने किसको किया गिरफ्तार ?

अल्मोड़ा, 08 मार्च 2022 पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर इस फोटो को जारी करने के बाद सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो…

almora-people-are-asking-who-arrested-whom

अल्मोड़ा, 08 मार्च 2022


पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर इस फोटो को जारी करने के बाद सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है। लोग पूछ रहे है कि किसने किसको गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरो​पित को ? या आ​रोपित ने पुलिस को ?

यह है मामला
लमगड़ा पुलिस की ओर से 5 मार्च को एनडीपीएस के एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया। उसके बाद 7 मार्च को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट भी जारी की।

मीडिया को भी इस सूचना को सोशल मीडिया ग्रुप माध्यम से दी गई। लेकिन पुलिस ने इस सूचना को पोस्ट करने के दौरान जो फोटो जारी की है वह हैरान कर देने वाली है। फोटो में आरोपी दोनों पुलिस कर्मियों के कंधे पर अपने हाथ रखे दिख रहा है। लग ही नहीं रहा है कि पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस फोटो के बीच में थानाध्यक्ष को भी बैठाया गया है। अब लोग इस पोस्ट पर जमकर चटकारे ले रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।

पेज पर करीब 85 लोगों ने सीधे कमेंट किए हैं। कई पूछ रहे हैं आरोपित को मिठाई भी खिलाई या नहीं तो कुछ लोग इस दोस्ती को क्या नाम दूं कह रहे हैं। एक यूजर कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि आरोपित ने पुलिस को पकड़ा हुआ है। एक यूजर लिख रहे हैं गजब का भाईचारा है।

एक फेसबुक यूजर लिखते है कि”अल्मोड़ा की फेमस बाल मिठाई सिंगोरी भी खिला ही दो अब मुजरिम को जब इतना दोस्ताना बन ही गया है।” तो एक फेसबुक यूजर लिखते है कि ”मुजरिम पुलिस वालों के कंधे में हाथ रख के फोटो ली गई है
समझ से परे है
पुलिस की आधिकारिक फोटो का स्वरूप ठीक नहीं है
पुलिस अधिक्षक कार्यालय कृपया संज्ञान ले
फोटो कदापि उचित नहीं है”