अल्मोड़ा- प्रदर्शकारियों की गिरफ्तारी पर भड़के लोग(people angry over arrest of protesters), एसएसपी आफिस पहुंचे

people angry over arrest of protesters

IMG 20210107 144417

Almora people angry over arrest of protesters, reached SSP office

people angry over arrest of protesters




Community-verified icon


अल्मोड़ा, 07 जनवरी 2021— कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के लिए पहुंचे प्रदर्शन कारियों की गिरफ्तारी प्रकरण पर विरोध तेज हो गया है।(people angry over arrest of protesters).

people angry over arrest of protesters
पुलिस लाइन में मौजूद गिरफ्तार लोग


मामले में नगर के प्रथम व्यक्ति पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी और वरिष्ठ पत्रकार और उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सहित विभिन्न लोगों ने चौघानपाटा में पुतला फूंका और यहां से जुलूस निकाल कर एसएसपी  आफिस पहुंचे और सभी गिरफ्तार नागरिकों की रिहाई की मांग की।

people angry over arrest of protesters

Big breaking— कलक्ट्रेट में विरोध को पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी समेत कई लोग गिरफ्तार


एसएसपी आफिस में सीओ ने सभी लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग गिरफ्तार किए गए लोगों की बिना शर्त रिहाई की मांग पर अड़ गए।

मालूम हो कि इस प्रकरण में सुबह पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, गोपाल राम, किरन आर्या, दिनेश पांडे, पूर्व सभासद राधा नेगी सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है।
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भी पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।