Almora- गोल्डन कार्ड के लिये पैंशन कटौती को करे आधा – पैंशनर्स आर्गेनाइजेशन ने सौंपा ज्ञापन

अल्मोडा 21 जनवरी 2021 अल्मोड़ा (Almora)। उत्तराखण्ड पैशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन ने गोल्डन कार्ड के लिये की जा रही पैंशन कटौती का विरोध किया है। बताते…

almora-pension-organisation-ne-saupa-gyapan

अल्मोडा 21 जनवरी 2021

अल्मोड़ा (Almora)। उत्तराखण्ड पैशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन ने गोल्डन कार्ड के लिये की जा रही पैंशन कटौती का विरोध किया है। बताते चले कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के तहत राजकीय कर्मचारियों और पेशनर्स के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है।

Almora- बाबा गंगनाथ मंदिर में हुआ माघी खिचड़ी का आयोजन


उत्तराखण्ड पैशनर्स वैलफेयर आर्गनाईजेशन की अल्मोडा ईकाई ने गोल्डन कार्ड के लिये की जा रही पैंशन कटौती का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गोल्डन कार्ड के लिये सेवानिवृत कर्मचारियो की कटौती आधी करने , ओपीडी व्यवस्था को कैशलैस करने तथा निजी अस्पतालो मे ईलाज में खर्च हुए धनराशि के बिलों को राजकीय चिकित्सालयो से प्रतिहस्ताक्षरित कराने की बजाय सीधे स्वास्थ प्राधिकरण को भेजे जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में पर्वतीय क्षेत्रो के आर्युवेदिक, होमियोपैथिक चिकित्सालयो को भी प्राधिकरण मे सुचीबद्ध कराने की मांग की गई है।

Almora Breaking- घोषणा के दूसरे दिन ही भाजयुमो (BJYM) की जिला व मंडल कार्यकारणी भंग, जिलाध्यक्ष रौतेला ने लगाए यह आरोप


इससे पहले पैशनर्स एसोसिएशन ने धरना देकर उनकी मांगो को लेकर कार्यवाही की मांग की। गिरीश चन्द्र तिवारी जी के संचालन और चन्द्रमणी भट्ट के संचालन में आयोजित धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, कर्मचारी नेता धीरेन्द्र कुमार पाठक, पूरन लाल साह, गोकुल सिह रावत , प्रताप सिह सत्याल, श्याम सिह रावत, आनन्दी वर्मा, बसन्त बल्लभ तिवारी , नबीन चन्द्र पाठक , संजय बिष्ट युगल मठपाल , खलील अहमद, डा जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिह ऐरी , लक्ष्मण सिह ऐठानी, श्याम सिह रावत आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw