Almora: A pension cooperation counter opened at the headquarters for pensioners
अल्मोड़ा, 05 मार्च 2022- वरिष्ठ नागरिकों की संस्था डे केयर सेंटर की साप्ताहिक बैठक शनिवार को नगर पालिका सभागार Almora में सम्पन्न हुई।
बैठक में Almora जिलाधिकारी कार्यालय तथा कोषाधिकारी कार्यालय पाण्डेखोला में जाने के बाद हो रही परेशानी पर विचार विमर्श हुआ।
उपस्थित सीनियर सिटीजन ने मांग की है कि पेंशनरो के लिए तथा सीनियर सिटीजन के लिए एक काउन्टर मुख्यालय Almora में स्थापित किया जाय जो पेंशन सम्बन्ध कार्यो के लिए सहयोग कर सके।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी Almora से मिला जायेगा।
यह लोग रहे मौजूद
बैठक में नवीन पाठक, आनंद सिंह ऐरी, गिरीश चन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र जोशी , गजेन्द्र सिंह नेगी, डा गोकुल सिंह रावत, शेरसिंह बुडाल, चन्द्र मणी भट्ट, देवेन्द्र कुमार अग्निहोत्री , गिरीश चन्द्र जोशी, डा. जेसी दुर्गापाल, सुश्री पुष्पा कैड़ा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुश्री सुनयना मेहरा, किशोर चन्द्र जोशी, मथुरा दत्त मिश्रा आदि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी ने की