Almora – पपरसली में रिसोर्ट के पास लगी आग- फायर बिग्रेड की टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

अल्मोड़ा (Almora)। रविवार के दिन पपरसली में एक रिसोर्ट के पास सटे जंगल में अचानक लगी आग से लोग हलकान रहे। फायर बिग्रेड की टीम…

almora ke paparsali me lagi aag

अल्मोड़ा (Almora)। रविवार के दिन पपरसली में एक रिसोर्ट के पास सटे जंगल में अचानक लगी आग से लोग हलकान रहे। फायर बिग्रेड की टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू जाने से राहत है क्योकि ब्रह्मा रिसोर्ट इससे सटा हुआ है।


जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा (Almora)
फायर स्टेशन पर शाम के 3ः45 पर पपरसली में ब्रह्मा रिसोर्ट के पास आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम अग्निशमन केन्द्र के प्रभारी उमेश चन्द्र परगांई के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

Almora- उत्तराखंड बोर्ड की लापरवाही, पुनर्मूल्यांकन में अंक बढ़े तो मेरिट में आ गया चौथा स्थान

फायर बिग्रेड अल्मोड़ा (Almora) की टीम जब वहा मौके पर पहुंची तो पाया कि आग तेजी से फैल रही ह। टीम ने पंपिंग कर और पेड़ की टहनियां तोड़कर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग बड़े इलाके में फैल गई थी इसके बाद एक और फायर यूनिट को बुलाया गया और दोनो फायर यूनिट ने तीन घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद 7ः45 मिनट पर आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने फायर टीम को उसके कार्य के लिये शुक्रिया अदा किया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/