Almora:पनुवानौला में रामलीला की तालीम शुरू

panuwa noula ramleela
पनुवानौला में रामलीला की तालीम शुरू

Public hearing

पनुवानौला,28 सितंबर 2021— पनुवानौला में रामलीला की तालीम शुरू हो गयी है। राम​लीला का आयोजन भव्यता के साथ हो इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। हालांकि यहां 18 सितम्बर से विधिवत तालीम की शुरुवात हो गयी है।


पनुवानौला में व्यापारियों की बैठक में रामलीला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जगदीश गैड़ा अध्यक्ष,दीपक सुयाल व बलवंत गैड़ा व्यवस्थापक,मनीष नेगी सह व्यवस्थापक,कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा सह कोषाध्यक्ष हेमन्त शाह,उपाध्यक्ष भूपाल सिंह,सचिव देवेंद्र बिष्ट,उप सचिव कुंदन गैड़ा व संरक्षक के रूप में नवीन चंद्र विनवाल,राजेन्द्र सिंह बनौला,बचे सिंह बिष्ट,मधुसूदन विनवाल,पूरन सिंह सुयाल,राजेन्द्र सिंह सुयाल,कुंदन सिंह बनौला,राजेन्द्र राणा,अमर सिंह राणा,गोपाल मेहता,भूपाल सिंह सुयाल,सुंदर सिंह,गणेश विनवाल,विहारी नंदन बहुगुणा,डॉ दीपांकर राय आदि चुने गए ।