अल्मोड़ा के बसगांव में ग्रामीण गुलदार के आतंक से खौफजदा है। हालत यह है कि लोग शाम होने से पहले अपने घरों में दुबक जा रहे है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।ताजा मामले में गुलदार ने एक गाय के बछड़े को अपना निवाला बना दिया।
जानकारी के अनुसार हवालबाग विकासखंड के बसगांव में गुलदार ने मोहन चन्द्र कांडपाल की गाय के बछड़े को मार डाला। बुधवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने बछड़े का क्षत-विक्षत शव और गुलदार को पास ही बैठे देखा। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया।