अल्मोड़ा पालिका चुनाव : रा​मशिला वार्ड से तरन्नुम बी मुरली मनोहर वार्ड से दीप्ति सोनकर जीती सभासद का चुनाव

अल्मोड़ा पालिका चुनाव : रा​मशिला वार्ड से तरन्नुम बी मुरली मनोहर वार्ड से दीप्ति सोनकर जीती सभासद का चुनाव अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद चुनाव में…

अल्मोड़ा पालिका चुनाव : रा​मशिला वार्ड से तरन्नुम बी मुरली मनोहर वार्ड से दीप्ति सोनकर जीती सभासद का चुनाव

अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद चुनाव में सभासद पद पर तरन्नुम बी ने बाजी मारी है। तरन्नुम को 433 वोट मिले। रीना वर्मा को 286, उजमा परवीन को 122, नोटा को 8 मत प्राप्त हुए। त्रिपुरासुंदरी वार्ड में विजय पाण्डे ने 386 मत लेकर विजय प्राप्त की। प्रेमा गुरूरानी को 246 मत मिले। प्रेम प्रकाश जोशी ने 201 मत प्राप्त किये। नोटा को 4 मत प्राप्त हुए।

मुरली मनोहर वार्ड से दीप्ति सोनकर 534 मत लेकर विजयी रही। शशि टम्टा को 460, कुमारी सरिता टम्टा को 94 मत मिले।