अल्मोड़ा पालिका चुनाव अपडेट 1 :  पोस्टल बैलटों की गिनती शुरू

मतो की बनाई जा रही है ढेरिया : पोस्टल बैलटों की गिनती शुरू अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नगर पालिका चुनाव के लिये मतगणना का कार्य शुरू…

मतो की बनाई जा रही है ढेरिया : पोस्टल बैलटों की गिनती शुरू

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नगर पालिका चुनाव के लिये मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है। 13 टेबलों पर 144 कर्मचारी इस कार्य में लगे है। अभी मतो की ढेरिया बनाने का कार्य चल रहा है। इसके बाद वार्ड मेंबर चुनाव की मतगणना की जायेगी। पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। 11 बजे बाद से रूझान मिलने की उम्मीद है।मतगणना स्थल के बाहर समर्थक रूझान का इंतजार कर रहे है।