अल्मोड़ा पालिका चुनाव : निर्दलीय शोभा जोशी ने किया जनसंपर्क

अल्मोड़ा। पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती शोभा जोशी ने आज यहा बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से उन्हे जिताने की अपील की।…

अल्मोड़ा। पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती शोभा जोशी ने आज यहा बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से उन्हे जिताने की अपील की। श्रीमती जोशी ने अपने समर्थकों के साथ लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, खजांची बाजार में लोगों से संपर्क किया।

shobha joshi 2

इसके बाद श्रीमती जोशी ने अपने समर्थकों के साथ सेलाखोला वार्ड तथा रामशिला वार्ड में घर घर जाकर अपने लिये वोट मांगे। श्रीमती जोशी ने लोगों के अभूतपूर्व समर्थन का दावा भी किया। उन्होने कहा कि अपने पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल में उन्होने बहुप्रतीक्षित शांपिग काम्पलैक्स कम टैक्सी स्टेंड का कार्य पूरा कराया और पालिका की हालत सुधारी।

उनके साथ प्रचार में साक्षी मझेड़ा, बिंदु भंडारी, चन्द्रा प्रताप, नगमा, जगदीश पाण्डे, नसरीन हुसैन, दीपा पाण्डे, सपना रजवार, शांति मेहता, पूजा आर्या, अरमान, महेश पाण्डे आदि मौजूद रहे।