Almora- श्री गंगा सेवा समिति ने पाखुड़ा में बांटी राहत सामग्री

अल्मोड़ा (Almora), 31 मई 2021- श्री गंगा सेवा समिति ने ग्राम सभा पाखुड़ा में कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों और आर्थिक रूप से अक्षम…

almora-pakhuda-me-bati-rahat-samagri

अल्मोड़ा (Almora), 31 मई 2021- श्री गंगा सेवा समिति ने ग्राम सभा पाखुड़ा में कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों और आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों में राशन सामग्री वितरित की।

संस्था की सचिव पूनम भोज मुस्यूनी की पहल पर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आर्थिक संकट को झेल रहे 45 अक्षम परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। राशन के पैकेट में आटा, चावल, आलू, प्याज, साबुन, नमक, मसाले, सैनिटाइजर, मास्क आदि चीजें सम्मिलित थी।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह मुस्यूनी ने उपस्थित सभी लोगों को बार—बार साबुन से हाथ धोने व बिना मास्क बिना कार्य के घरों से बाहर ना निकलने और भीड़—भाड़ वाले स्थानों में ना जाने की अपील की।

श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि उनकी संस्था भविष्य में भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक निशुल्क सामग्री पहुंचाने का प्रयास करेगी। इस मौके पर पाखुड़ा के ग्राम प्रधान पान सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मुस्यूनी मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos