Almora— पहाड़ी से गिरकर अधेड़ हुआ चोटिल, हायर सेंटर रेफर

Almora— pahadi se girkar adhed huwa chotil अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2020अल्मोड़ा (Almora) में एक अधेड़ पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। चिकित्सकों…

Almora

Almora— pahadi se girkar adhed huwa chotil

अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा (Almora) में एक अधेड़ पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Nainital के रामलीला मैदान में उतर गई पहाड़ की लोक कला, खूब मचा धमाल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा—ताकुला मोटर मार्ग में घनेली के पास आज सुबह स्थानीय लोगों को एक व्यक्ति घायलावस्था में पड़ा दिखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व आपताकालीन सेवा 108 को दी। 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को यहां जिला चिकित्सालय लाया गया।

घायल की पहचान सुंदर सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी, ग्राम माट, कसारदेवी के रूपमें हुई। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रहे है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि आज सुबह वह घर से अचानक गायब हो गए थे।

पहाड़ी से गिरने से सुंदर के सिर में चोटें आई है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें