Almora- प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, खाली आक्सीजन सिलेंडर किए बरामद

Oxygen

Screenshot 2021 0504 153323

अल्मोड़ा (Almora), 04 मई 2021- कोरोना संक्रमण के दौर में जहां आक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहीं आक्सीजन सिलेंडर की कमी की सूचनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़े….

बड़ी खबर- IPL 2021 स्थगित, कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया यह फैसला

ऐसी संभावना को देखते हुए Almora प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मंगलवार को एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने नगर के आस-पास स्थित आटोमोबाइल और वेल्डिंग की दुकानों में निरीक्षण कर खाली सिलेंडर बरामद किए। और इनका अधिग्रहण किया।

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि धार की तूनी से 12, समीपवर्ती क्षेत्र महिला पालीटेक्निक के समीप से 2, पांडेखोला से 1, लोअर माल रोड से एक खाली सिलेंडर मिले है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सोमेश्वर और बाड़ेछीना में भी Oxygen सिलेंडर मिले है। बताया कि इससे पूर्व की कार्रवाई में 21 और कुल मिलाकर अब तक 41 खाली आक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं। उन्होंने सभी से प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है।

उत्तरा न्यूज़ youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw