Almora— उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ ने आनलाइन दवा व्यवसाय का किया विरोध, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के संचालन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा, उत्तरा न्यूज डेस्कउत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ की बैठक यहां (Almora) कसार देवी स्थित एक रिजॉर्ट में संपन्न हुई। बैठक में उत्तराखण्ड के सभी जिलों…

almora

अल्मोड़ा, उत्तरा न्यूज डेस्क
उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ की बैठक यहां (Almora
) कसार देवी स्थित एक रिजॉर्ट में संपन्न हुई। बैठक में उत्तराखण्ड के सभी जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी ने विगत समय में दवा व्यवसाय में आ रही मुख्य समस्या, आनलाइन दवा व्यवसाय का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि सामान्य दवा विक्रेता एवं ऑनलाइन हेतु अलग—अलग नियम देखने में आ रहे हैं।

जहां औषधि व्यवसायी एक फॉर्मासिस्ट के साथ दवा व्यवसाय कर रहे हैं वही, दूसरी ओर ऑनलाइन व्यवसाय में यह देखने को नहीं मिल रहा है। यहां तक कि ऑनलाइन व्यवसाय में फार्मासिस्ट के बगैर भी व्यवसाय के विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे है, उन्होंने इसे घोर आपत्तिजनक बताया है।

इस दौरान सदस्यों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के संचालन पर भी सवाल उठाएं। महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी ने कहा​ कि प्रधानमंत्री जन औषधिक केंद्र नियम विरूद चल रहे है। जन औषधि केंद्रो में सस्ती दवाओं को भी काफी भारी भरकम दामों बेचा जा रहा है, जो कि नियमों के विरूद्ध है ​

उन्होंने कहा​ कि आम जनमानस को सस्ती दरों में दवाएं उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य के साथ देशभर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए थे। मनकोटी ने कहा कि इस संबंध में महासंघ प्रदेश व केंद्र स्तर पर शिकायत करेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

इसके अलावा बैठक में जानकारी देते हुए मनकोटी ने बताया कि महासंघ शीघ्र ही उत्तराखंड में सभी सदस्यों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसमे सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

इस दौरान महामंत्री अमित गर्ग ने सभी सदस्यों के सामने विगत वर्ष का लेखा—जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे महासंघ के सभी सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया। महामंत्री ने सभी जिलों के सदस्यों से उनकी समस्या की जानकारी ली। इस संबंध में शासन से वार्ता कर समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया।

महासंघ के कोषाध्यक्ष समीर चतुर्वेदी द्वारा कोरोना काल के लम्बे अंतराल के बाद हो रही बैठक को काबिले-तारीफ बताया। महासंघ के संगठन मंत्री जनक जोशी ने संगठन व अल्मोड़ा इकाई की भूरी—भूरी प्रशंसा की, साथ ही अन्य इकाइयों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़े…

Almora- हवालबाग में दिव्यांगों को निशुल्क उपकरणों का किया वितरण

Almora- “उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल” कैंपेन जारी

सभा के मुख्य अतिथि Almora जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण बैठक को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया तथा विशिष्ट अतिथि एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा ‌समाज में व्याप्त नशा उन्मूलन अभियान में सहयोग की अपील की।

सभा की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटी व संचालन भुवन‌ चन्द्र गुरुरानी ने किया। नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा द्वारा सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कोरोना काल में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए बैठक में हरिद्वार निवासी अनिल अरोरा व हल्द्वानी निवासी अभिनव वासणैय को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े…

Almora — बारबर की मौत, छिन गया प​रिवार का सहारा

Almora- सड़क में पड़ा मलबा, दुर्घटनाओं की आशंका, विभाग मौन

सभा में मुख्य रूप से राघव पंत, कस्तूरी अग्रवाल, गिरीश उप्रेती, ललित भट्ट, प्रकाश साह, बब्बू ब्रजवाल, प्रमोद जोशी, चन्दन मेर, देवेश पंत, अक्षय भट्ट, वरदान अग्रवाल, तारा दंत पाण्डेय, दीप वर्मा, रोहित वर्मा, रोहित रावत, विनोद इंडिया, गगन जोशी मौजूद थे।

हाल ही में आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के चुनाव में अजय गर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बीएस मनकोटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनने पर सभा द्वारा दोनों को बधाई एवं सम्मानित किया गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/